रक्षाबंधन पर फ्री बस: राजस्थान की महिलाओं के लिए रक्षाबंधन पर खुशखबरी आई है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस खास मौके पर एक बड़ा ऐलान करते हुए महिलाओं को यात्रा सुविधा का तोहफा दिया है। सरकार ने निर्णय लिया है कि रक्षाबंधन के दो दिन, यानी 9 और 10 अगस्त 2025 को राजस्थान रोडवेज की सभी साधारण और एक्सप्रेस बसों में महिलाओं और बच्चियों को मुफ्त यात्रा की सुविधा मिलेगी।
पूरे राज्य में दो दिन तक महिलाओं की यात्रा रहेगी फ्री
सरकारी आदेश के मुताबिक, यह सुविधा केवल राजस्थान की सीमाओं के भीतर मान्य होगी। यानी कोई भी महिला या बच्ची 9 अगस्त की सुबह से लेकर 10 अगस्त की रात 11:59 बजे तक राजस्थान रोडवेज की साधारण और एक्सप्रेस बसों में बिना कोई किराया चुकाए यात्रा कर सकेगी। यह पहल राज्य सरकार की महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक और सकारात्मक कदम मानी जा रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा – रक्षाबंधन पर बहनों के लिए सम्मान और सुविधा
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस फैसले को “बहनों के सम्मान और सुविधा” से जोड़ते हुए कहा कि रक्षाबंधन जैसे पवित्र त्योहार पर हर बहन को अपने भाइयों से मिलने और परिवार संग समय बिताने का मौका मिलना चाहिए। सरकार का उद्देश्य है कि आर्थिक कारणों से कोई भी बहन अपने घर न रुक जाए।
राज्य सरकार की यह पहल सराहनीय
हर साल की तरह इस बार भी रक्षाबंधन पर महिलाओं को यह सुविधा दी जा रही है, लेकिन इस बार दो दिन तक फ्री यात्रा की घोषणा से महिलाओं में खुशी की लहर है। खासकर उन परिवारों के लिए यह एक बड़ी राहत है जो दूर-दराज के गांवों या कस्बों से जुड़े हैं और त्योहार पर सफर करना महंगा पड़ता है।