Churu Law Collage Admission 2025:11 अगस्त तक भरें फॉर्म – जानिए पूरी डिटेल

Churu Law Collage Admission 2025: अगर आप वकील बनने का सपना देख रहे हैं, तो आपके लिए बड़ी खबर है। राजकीय लॉ कॉलेज, चूरू में एलएलबी प्रथम वर्ष, प्रथम सेमेस्टर के लिए दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक छात्र-छात्राएं 7 अगस्त से 11 अगस्त 2025 तक ऑफलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं।

कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एस.के. सैनी ने बताया कि बार काउंसिल ऑफ इंडिया से मंजूरी मिलने के बाद आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा ने भी एलएलबी कोर्स में एडमिशन की अनुमति दे दी है। इसके बाद डॉ. आंबेडकर विधि विश्वविद्यालय की हरी झंडी मिलते ही कॉलेज ने पूरा एडमिशन शेड्यूल जारी कर दिया है।

Churu Law Collage Admission Details

आवेदन शुरू7 अगस्त 2025 से
अंतिम तिथि11 अगस्त 2025 (सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक)
अंतरिम प्रवेश सूची12 अगस्त 2025
आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तिथि12 अगस्त 2025
वरीयता व प्रतीक्षा सूची12 अगस्त 2025 (दोपहर 2 बजे)
फीस जमा की तिथि13 और 14 अगस्त 2025 (सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक)
कुल सीटें120
सीट आवंटन आधार20% पीजी योग्यता, 80% यूजी अंकों के आधार पर
कॉलेज का नामराजकीय लॉ कॉलेज, चूरू

Churu Law Collage Admission 2025

एलएलबी फर्स्ट ईयर में एडमिशन के लिए कॉमन एडमिशन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 11 अगस्त रखी गई है। छात्र सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच कॉलेज में जाकर आवेदन जमा कर सकते हैं।

Also Read:  RPSC Veterinary Officer Vacancy 2025: 1100 पदों पर भर्ती, 3 सितंबर तक करें आवेदन

कॉलेज प्रशासन के अनुसार, 12 अगस्त को अंतरिम प्रवेश सूची जारी की जाएगी। इसी दिन छात्र अपनी आपत्तियां भी दर्ज कर सकेंगे। इसके बाद उसी दिन दोपहर 2 बजे वरीयता सूची और प्रतीक्षा सूची भी प्रकाशित कर दी जाएगी।

जिन छात्रों का नाम प्रवेश सूची में आएगा, वे 13 और 14 अगस्त को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक निर्धारित फीस जमा कर सकते हैं।

राजकीय लॉ कॉलेज चूरू में एलएलबी प्रथम वर्ष के लिए कुल 120 सीटें उपलब्ध हैं। इन सीटों का आवंटन दो अलग-अलग श्रेणियों में किया जाएगा। कुल सीटों में से 20% सीटें ऐसे अभ्यर्थियों को दी जाएंगी, जिनके पास पोस्ट ग्रेजुएट (पीजी) योग्यता है। वहीं, शेष 80% सीटों पर प्रवेश स्नातक (यूजी) में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा।