राजस्थान सरकार ने किसानों को जैविक खेती की ओर प्रेरित करने के लिए एक जबरदस्त योजना की शुरुआत की है। इसका नाम है वर्मी कम्पोस्ट इकाई अनुदान योजना 2025। इस योजना के तहत राज्य के किसानों को वर्मी कम्पोस्ट इकाई लगाने के लिए 50 प्रतिशत लागत या अधिकतम ₹50,000 तक का अनुदान दिया जा रहा है। सरकार का लक्ष्य है कि किसानों को रासायनिक खाद के विकल्प के रूप में जैविक खाद की ओर बढ़ाया जाए और मिट्टी की गुणवत्ता को बेहतर बनाया जाए।
क्या है वर्मी कम्पोस्ट इकाई योजना राजस्थान
पिछले कुछ वर्षों में रासायनिक खाद के अत्यधिक उपयोग से खेती की लागत में तो इजाफा हुआ ही है, साथ ही मिट्टी की उर्वरता में भी गिरावट आई है। इसे रोकने और प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहन देने के लिए यह योजना शुरू की गई है। सरकार ने वर्ष 2024-25 में कुल 5000 वर्मी कम्पोस्ट इकाइयां लगाने का लक्ष्य तय किया है, जिससे खेती को जैविक बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया जा सके।
किसानों को मिलेगा आर्थिक सहयोग
राजस्थान वर्मी कम्पोस्ट इकाई योजना के तहत किसानों को वर्मी कम्पोस्ट इकाई की स्थापना पर कुल लागत का 50 प्रतिशत या अधिकतम ₹50,000 तक की सहायता दी जाएगी। इससे किसानों को बिना किसी बड़ी लागत के जैविक खाद बनाने की सुविधा मिलेगी, जिससे वे खुद अपनी फसलों को पोषित कर सकेंगे। इस खाद से फसल की उपज बेहतर होगी और उत्पादन में लागत भी कम आएगी।
कौन कर सकता है आवेदन?
राजस्थान वर्मी कम्पोस्ट इकाई योजना का लाभ केवल राजस्थान के स्थायी निवासियों को मिलेगा। किसान के पास कम से कम 0.4 हेक्टेयर कृषि योग्य भूमि होनी चाहिए। साथ ही, किसान के पास 6 माह पुरानी भूमि की जमाबंदी, पशुधन और जल संसाधन जैसे बुनियादी साधन मौजूद होने चाहिए ताकि वर्मी कम्पोस्ट बनाने में कोई बाधा न हो। यह योजना उन किसानों के लिए बहुत फायदेमंद है जो कम लागत में बेहतर उत्पादन चाहते हैं।
वर्मी कम्पोस्ट इकाइयों के प्रकार और अनुदान राशि
वर्मी कम्पोस्ट इकाई दो तरह की हो सकती है—RCC इकाई और HDPE बेड इकाई। यदि किसान RCC वर्मी कम्पोस्ट इकाई लगाते हैं तो उन्हें ₹50,000 तक का अनुदान मिल सकता है। वहीं HDPE बेड वर्मी कम्पोस्ट इकाई पर अधिकतम ₹8000 तक का अनुदान निर्धारित किया गया है। इकाइयों का निर्माण तय मापदंडों के अनुसार ही किया जाना चाहिए ताकि सरकार द्वारा निर्धारित सहायता का लाभ लिया जा सके।
कैसे करें ऑनलाइन आवेदन?
राजस्थान वर्मी कम्पोस्ट इकाई योजना का आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है। इसके लिए किसान को सबसे पहले SSO ID से लॉगिन करना होता है। इसके बाद RAJ-KISAN पोर्टल पर जाकर Farmer Tab में एप्लीकेशन एंट्री रिक्वेस्ट पर क्लिक करना होता है। किसान को अपनी जनआधार आईडी डालकर योजना का चयन करना होगा और आधार प्रमाणीकरण के बाद आवेदन फॉर्म भरकर सबमिट करना होता है। आवेदन के लिए नजदीकी ई-मित्र केंद्र से भी सहायता ली जा सकती है।